बुलंदशहर: नरौरा थाना क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक म कथित रुपये के लेनदेन से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक अनोखेलाल को लाइन हाजिर कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है वायरल ऑडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में कथित तौर पर उपनिरीक्षक अनोखेलाल किसी व्यक्ति के साथ रुपये के लेनदेन को लेकर संदिग्ध बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, इस ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है। खबर बुलंदशहर इसकी पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।
पुलिस अफसरों ने की त्वरित कार्रवाई
नरौरा थाना प्रभारी गंगा प्रसाद आर्य ने बताया कि वायरल ऑडियो में उपनिरीक्षक अनोखेलाल का नाम सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया और अनोखेलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने स्पष्ट किया कि ऑडियो में अनोखेलाल और एक आम व्यक्ति के बीच संदिग्ध वार्तालाप की बात सामने आई है। इसकी गहन जांच के लिए विभागीय कमेटी गठित की गई है, साथ ही ऑडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है।
आगे की कार्रवाई जांच पर निर्भर
एसपी देहात ने बताया कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर उपनिरीक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग ने इस मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कही है।