Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर पुलिस के साहसी सिपाही: जान पर खेलकर बुझाई गैस सिलेंडर की आग, परिवार के जान-माल की रक्षा की

बुलंदशहर/नरौरा: थाना नरौरा क्षेत्र के ग्राम नवीपुर खेड़िया में घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग की सूचना पर डायल-112 की टीम ने साहस और फुर्ती का शानदार परिचय दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया, जिससे परिवार की जान-माल की रक्षा हुई।

सिलेंडर में लगी आग बुझाते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो देखें

विज्ञापन

डायल-112 की PRV-2137 पर तैनात सिपाही पवन कुमार और होमगार्ड हरीश कुमार ने बिना वक्त गंवाए अग्निशामक यंत्र से सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। उनकी बेहतर पुलिसिंग का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों जवान साहस के साथ आग बुझाते नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस की इस फुर्ती और साहसिकता की पीड़ित परिवार ने जमकर सराहना की। परिवार ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण उनकी जान और संपत्ति सुरक्षित रही।

ये भी पढ़े:चोला: युवती से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला, तीन भाइयों पर ही लगे बारी बारी से रेप करने का आरोप

ये भी पढ़े: बलराम एनकाउंटर: कुख्यात बलराम ठाकुर का शव देर रात जहांगीरबाद पहुंचा, गूंजे जिंदाबाद और ‘ठाकुर साहब अमर रहे’ के नारे, .. पुलिस का घर से लेकर श्मशान घाट तक रहा पहरा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़