Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में छोले कुलचे वाले ने मांग लिए 30 रुपये, कर दी पीट पीट कर हत्या.. पड़ोसी और उसके बेटों पर लाठी-डंडों से हमले का आरोप

बुलंदशहर: देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़वल बनारस में 30 रुपये के मामूली विवाद ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। आरोप है कि छोले-कुल्चे की रेहड़ी चलाने वाले 40 वर्षीय रवि कुमार की पड़ोसी सब्जी विक्रेता और उसके बेटों ने पर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। हालत गंभीर होने पर शनिवार सुबह रवि ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांव निवासी श्रीपाल सिंह ने देहात कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा रवि गांव के गेट के पास छोले-कुल्चे की रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। रवि की रेहड़ी के सामने ही एक सब्जी विक्रेता दुकान चलाता है। 4 सितंबर को इस सब्जी विक्रेता ने रवि से 30 रुपये की एक प्लेट छोले-कुल्चे उधार लिए। अगले दिन, 5 सितंबर को जब रवि ने अपने 30 रुपये मांगे, तो सब्जी विक्रेता भड़क गया और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर सब्जी विक्रेता ने अपने दोनों बेटों को बुला लिया, और तीनों ने मिलकर रवि पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। रवि को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे रवि के परिजनों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी वहां से हटे।

अस्पताल में जिंदगी की जंग हारा रवि
घायल रवि को परिजन तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली रोड के एक अन्य निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, लेकिन शनिवार सुबह करीब 9 बजे रवि ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान
एएसपी नगर ऋजुल कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिल चुकी है और मामले की जांच चल रही है। प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा।

ये भी पढ़े: ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में लहराए फिलिस्तीन के झंडे, मुकदमा दर्ज

ये भी पढ़े: दुष्कर्म के आरोपी को छुड़ाने के दौरान पुलिस को रोका, आरोपी को भगाया, 31 के खिलाफ मुकदमा, ट्रैक्टर सीज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़