बुलंदशहर: जिला अस्पताल में जेबकतरे को भीड़ ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गुस्साई भीड़ को जेबकतरे को पीटते हुए देखा जा सकता है।
जिला अस्पताल में आरोपी जेबकतरे को पीटती भीड़ का वीडियो
जानकारी के अनुसार, जेबकतरा अस्पताल में मरीजों और उनके साथ आए लोगों की जेब काट रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे चोरी करते हुए पकड़ लिया और उसे घेरकर पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ ने जेबकतरे को लात-घूंसों से पीटा, लेकिन मौका पाकर वह भीड़ से बचकर फरार हो गया। अस्पताल में मौजूद मरीजों और स्टाफ ने बताया कि जिला अस्पताल में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। मरीजों का कहना है कि आए दिन जेबकतरों के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक मरीज ने बताया, “हम इलाज के लिए आते हैं, लेकिन यहां चोरों की वजह से जेब कटने का डर बना रहता है। “स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन और पुलिस से परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
ये खबर भी पढ़े:खुर्जा में दो युवकों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
ये खबर भी पढ़े:खुर्जा में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, लाखों का साउंड सिस्टम, एसी का इंडोर सिस्टम जलकर राख