Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: मिशन शक्ति फेज-5 का भव्य शुभारंभ, महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा… और भी उठाए जाएंगे बड़े कदम

बुलंदशहर: थाना नगर कोतवाली में मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारंभ जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह महिलाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान में अहम भूमिका निभाएगा।मिशन शक्ति केंद्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस कम्प्यूटर सिस्टम और 18 प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों का स्टाफ तैनात किया गया है।

मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन करते बुलंदशहर डीएम- एसएसपी, वीडियो देखें

केंद्र के उद्घाटन के बाद डीएम की बाइट,वीडियो देखें

केंद्र महिलाओं की सुरक्षा, सहायता और सशक्तिकरण के लिए एक समर्पित मंच के रूप में कार्य करेगा। डीएम और एसएसपी ने कोतवाली नगर का दौरा कर केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कोतवाली के अभिलेखों की गहन जांच भी की। डीएम श्रुति ने कहा, “मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना से महिलाओं की समस्याओं का निदान तेजी से होगा। यह केंद्र महिलाओं को सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरा माहौल प्रदान करेगा।” वहीं, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति हेल्पलाइन महिलाओं के साथ किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत सहायता उपलब्ध कराएगी।

ये भी पढ़े:नेशनल खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़, कपड़े फाड़े…. एसएसपी के आदेश पर बाइक एजेंसी संचालक समेत दो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में ‘खुर्जा राम बारात’ में पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, यासीन मलिक के हलफनामे पर कांग्रेस-सपा पर तीखा प्रहार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़