Post Views: 45
बुलंदशहर: चांदपुर रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर के खिलाफ औषधि विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। शिकायत के आधार पर हापुड़ और बुलंदशहर की औषधि निरीक्षक टीम ने बुधवार को छापेमारी की। इस दौरान स्टोर संचालक वैध लाइसेंस पेश करने में नाकाम रहे। जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं।
टीम ने मौके से दो दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे, साथ ही 50 हजार रुपये से अधिक कीमत की 42 दवाओं को जब्त कर लिया। औषधि विभाग को मिली शिकायत में दावा किया गया था कि उक्त अस्पताल में बिना किसी वैध अनुमति के मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि जब्त दवाओं और नमूनों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर में ट्यूबवेल परिसर में झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव