बुलंदशहर: स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बुलंदशहर के ऐतिहासिक कत्ले आम(काला आम) चौराहे पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की समाधि से लाई गई पवित्र रज धूलि का विसर्जन किया गया। जय हो संस्था द्वारा आयोजित इस प्रेरणा यात्रा में 1857 की क्रांति के नायक राव उमराव सिंह के वंशज राव नीरज भाटी ने पवित्र रज को दादरी से बुलंदशहर लाकर शहीद स्तंभ पर विसर्जित किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘जय हो जिंदाबाद’ के नारे लगाकर देशभक्ति का जज्बा जाहिर किया।

जय हो संस्था के महासचिव परमानंद कौशिक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था ने पंजाब के हुसैनीवाला स्थित पाकिस्तान सीमा पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की समाधि से पवित्र रज एकत्रित की थी। संस्था के सदस्य कपिल शर्मा, संदीप भाटी, दिनेश भाटी और सचिन शर्मा ने इस प्रेरणा यात्रा के तहत रज को दादरी पहुंचाया, जहां से राव नीरज भाटी को यह पवित्र कलश सौंपा गया। रविवार को राव नीरज भाटी और जय हो संस्था की टीम इसे लेकर बुलंदशहर के काला आम पहुंची।
कार्यक्रम की शुरुआत 1857 की क्रांति के योद्धाओं के वंशज और वरिष्ठ समाजसेवी देवरंजन नागर के नेतृत्व में रज धूलि के भव्य स्वागत के साथ हुई। नुमाइश ग्राउंड पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह, अनिल सिसौदिया और सुंदरपाल तेवतिया के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने रज कलश का अभिनंदन किया। इसके बाद देशभक्ति गीतों की गूंज और नारों के साथ एक पदयात्रा कत्ले आम चौराहे पर भगत सिंह की प्रतिमा तक पहुंची। राव नीरज भाटी ने पवित्र रज से भगत सिंह की प्रतिमा पर तिलक किया, जिसके बाद सैकड़ों लोगों ने भी इस रज से तिलक लगाकर शहीदों को नमन किया। अंत में रज को कत्ले आम की पावन भूमि में विसर्जित कर दिया गया। इस अवसर पर जय हो संस्था के संस्थापक कपिल शर्मा, संयोजक संदीप भाटी, अध्यक्ष दिनेश भाटी, दीपक शर्मा, वरिष्ठ कवि अक्षय प्रताप अक्षय, पीके शर्मा, सुरजीत विकल, सचिन शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रीतम वर्मा, अभिनव वर्मा, राम दिवाकर, प्रभात मुदगल, जितेंद्र भाटी, रविंद्र शर्मा, चौधरी ध्यान सिंह, प्रेमचंद शर्मा, अमित शर्मा, रविंद्र सिसौदिया, युवराज शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।