बुलंदशहर: शहर कोतवाली क्षेत्र में अनोखा मामला देखने को मिला। 12 साल छोटे भांजे पर मामी का दिल आ गया। समाज के डर से मामी भांजे ने एक होटल में जहर खा लिया। उनके तबियत बिगड़ने की जानकारी लोगों को हुई तो उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनों को इलाज के लिए ले जाते लोग
दिल्ली की रहने वाली है मामी
मामी दिल्ली निवासी बताया जा रहा है। दोनों पिछले कुछ सालों से एक दूसरे के संपर्क में थे। इसी दौरान दोनों में प्रेम बढ़ गया और बात जहर खाने तक आ पहुंची।
अस्पताल में होता इलाज
पुलिस ने दर्ज किए बयान
मामला की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस इस तस्दीक में जुटी है कि दोनों ने जहर प्रेम प्रसंग के कारण ही खाया है या फिर आत्महत्या करने के प्रयास के पीछे कोई और वजह तो नहीं है।
बयान दर्ज करती पुलिस
ये खबर भी पढ़े:उत्तर प्रदेश में 127 एसडीएम के तबादले, बुलंदशहर के तीन एसडीएम को गैर जनपदों में भेजा