Khabar Bulandshahr

बिजली विभाग के उत्पीड़न से तंग आकर बुलंदशहर के अजय कुमार ने CM आवास के पास जहर खाकर दी जान, अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप

लखनऊ/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुलंदशहर के तातारपुर निवासी 45 वर्षीय अजय कुमार उर्फ धर्मेश कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के ठीक पास लामार्ट चौराहे पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि कर्ज के बोझ तले दबे अजय को बिजली विभाग के अधिकारियों की प्रताड़ना ने तोड़ दिया था। इस घटना ने न केवल बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सियासी हलकों में भी हलचल मचा दी है।

संभावना है कि दोषी अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई हो सकती है।घटना शुक्रवार सुबह 9:20 बजे की है। एसीपी गंज विकास जायसवाल के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि लामार्ट चौराहे के पास एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई है और उसे उल्टी हो रही है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक की पहचान बुलंदशहर के तातारपुर, कोतवाली नगर निवासी अजय कुमार के रूप में की। पूछताछ में अजय ने बताया कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया है। पुलिस ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: स्याना हिंसा के दोषी सतेंद्र प्रधान के वायरल वीडियो पर जेल अधीक्षक का बड़ा खुलासा – “जेल का नहीं, पार्क का वीडियो: वीडियो भी सजा से पहले का है”

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में व्यापारियों का हंगामा: खराब सड़कों के खिलाफ नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़