Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में बड़ा हादसा: गैस टैंकर ट्रक से टकराकर पलटा, आग लगी, दो घायल

बुलंदशहर: देहात कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मानंद के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। गाजियाबाद से अलीगढ़ की ओर जा रहा इण्डेन गैस से भरा एक कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराया और पलट गया।

सड़क पर पलटा कैंटर

टैंकर से रिसा पेट्रोल सड़क पर फैल गया, जिसके बाद आग भड़क उठी। हादसे की सूचना से पुलिस और दमकल विभाग में हड़कंप मच गया।

कैंटर में आग लगने के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक

आग बुझाते दमकलकर्मी (वीडियो)

दो लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में टैंकर की चपेट में आकर एक अन्य ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़े: 11 तारीख तक कोर्ट में सुनवाई को नहीं पहुंचे दारोगा, कोर्ट ने 12 वीं तारीख में अभिरक्षा में लेकर दो घंटे खड़ा रखा

ये खबर भी पढ़े: हरामखोर.. निक्कमे.. 10 बजे से तीन बजे तक वसूली में जाओ, एसडीओ ने लाइनमैन को सुनाई खरी खोटी, बिजली महकमे में बवाल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़