खुर्जा: नगर पुलिस और एसओजी टीम ने चोरी के मामलों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर आमिर और उसके दो साथियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ फिरोजपुर कट पर उस समय हुई, जब पुलिस चेकिंग के दौरान अलीगढ़ के पिसावा की ओर से स्कूटी पर आ रहे तीनों बदमाशों को रोका।
खुर्जा सीओ पूर्णिमा सिंह को सुनिए
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान गैंगस्टर आमिर के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी
पुलिस ने आमिर सहित उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया। आमिर के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी(वीडियो)
गैंगस्टर आमिर के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे करीब 10 मामले दर्ज हैं। घायल आमिर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़े: एक्सक्लूसिव: बुलंदशहर जाना था सांस का मरीज, एम्बुलेंस वाले जहांगीराबाद ले आए, इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर मौत, परिजनों को पीटा
ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर पुलिस की बड़ी सफलता: दो गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार, पुलिस की आंखों में धूल झौंक देते थे घटनाओं को अंजाम