बुलंदशहर: जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में युवक देसी कट्टे (तमंचे) के साथ जमकर ‘डिस्को’ डांस कर रहा है, जो देखने वालों को स्तब्ध कर देने वाला है। हालांकि खबर बुलंदशहर न्यूज पोर्टल वायरल वीडियो और फ़ोटो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो देखें
वीडियो की झलक:
लगभग 18 सेकंड के इस वायरल वीडियो में युवक अपने कपड़े उतारकर तमंचे को लहराते हुए अश्लील अंदाज में नाचता नजर आ रहा है। बैकग्राउंड में तेज संगीत बज रहा है और युवक का डांस स्टाइल बेहद आपत्तिजनक है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है।
फोटो में खुलेआम दहशत:
वीडियो के अलावा युवक की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें वह घर के बेड पर तमंचे, कारतूस और अन्य हथियार रखकर पोज दे रहा है। इन पोस्ट्स पर युवक ने आपत्तिजनक कैप्शन और गंदी गालियों वाले कमेंट्स भी किए हैं, जो कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रहे हैं।
युवक की पहचान:
वायरल कंटेंट से युवक की पहचान खुर्जा क्षेत्र के निवासी चंद्रशेखर के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर उसकी ये हरकतें ‘भौकाल’ दिखाने की कोशिश लग रही हैं, लेकिन अब यह पुलिस के रडार पर आ गई हैं।
पुलिस की संभावित कार्रवाई:
ऐसे मामलों में यूपी पुलिस आमतौर पर त्वरित एक्शन लेती है। अवैध हथियार रखने, सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करने और सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।