Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: घने कोहरे का कहर, NH-34 पर चार वाहनों की भीषण टक्कर; बाइक सवार की मौत, दो गंभीर घायल

बुलंदशहर: सर्दी के मौसम में घने कोहरे ने एक बार फिर कहर मचाया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (NH-34) पर खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में कैलाश हॉस्पिटल के सामने शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

टकराए वाहनों को रास्ते से हटाती क्रेन, वीडियो देखें

कोहरे की वजह से एक दूसरे से टकराए वाहन, वीडियो देखें

घायल चंद्रकांत की बाइट, वीडियो देखें

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि कम विजिबिलिटी के कारण चालकों को सामने आने वाले वाहन नजर नहीं आए, जिससे यह चेन रिएक्शन वाली टक्कर हुई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।

मृतक बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे की वजहों की जांच में जुटी है और कोहरे को मुख्य कारण मानकर आगे की कार्रवाई कर रही है। घायल युवक चंद्रकांत के बयान का संज्ञान भी पुलिस ने लिया है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में घरेलू हिंसा का मामला, बहू ने सास और देवर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सास और देवर ने मारपीट कर घर से निकाला

ये भी पढ़े: बीके पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गौवंशों को खिलाया चारा.. शिक्षकों ने बच्चों को बताया गौसेवा का महत्व

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़