बुलंदशहर: खुर्जा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (NH-34) पर सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। प्लास्टिक के दरवाजों और घरेलू सामान से लदे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरा वाहन कुछ ही पलों में आग के गोले में तब्दील हो गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और घना धुआं दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
ट्रक में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी, वीडियो देखें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अलीगढ़ से गाजियाबाद की ओर जा रहा था। चलते ट्रक से पहले धुआं उठता दिखा और देखते-ही-देखते प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई। प्लास्टिक के जलने से धुआं फैला, जिससे आसपास के वाहन चालकों में दहशत फैल गई। एक तरफा यातायात बाधित होने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया और वाहन कतार में खड़े हो गए।
ट्रक में आग लगने के बाद लगा जाम, वीडियो देखें
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों की मेहनत से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, ट्रक में लदा लाखों रुपयों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
अग्निशमन अधिकारी की बाइट, वीडियो देखें
अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। ट्रक में घरेलू सामान के साथ कुछ पेंट भी लदा था, जिसने आग को और भड़काया। आग लगने के सटीक कारणों की जांच चल रही है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। घटना कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के बगराई बाईपास के पास की है।
ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में नाली विवाद सुलझाने गए भाजपा नेता को जमकर पीटा
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: शुरू हुआ SIR सर्वे, घर-घर पहुंचकर बीएलओ सत्यापित करेंगे मतदाता सूची