खुर्जा: नगर क्षेत्र में एशियन बॉक्सिंग चैंपियन रेखा चौधरी के घर अज्ञात चोरों ने देर रात धावा बोलकर नकदी और कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात किला मवई बड़ी माता मंदिर के पास हुई, जब रेखा और उनका परिवार घर पर नहीं था।जानकारी के मुताबिक, चोरों ने घर से करीब 50 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना उस समय हुई, जब परिवार ने घर को ताला लगाकर बुलंदशहर शहर में किसी काम से गया था।
चोरी के बाद घर में बिखरा सामान, वीडियो देखें
चोरी के बाद विलाप करते परिजन, वीडियो देखें
मौके पर जांच करती पुलिस, वीडियो देखें
जानकारी देती पीड़िता, वीडियो देखें
सुबह पड़ोसियों ने टूटा ताला देखा और तुरंत परिवार को सूचना दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। संदिग्धों की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ससुर की अंत्येष्टि में गया था परिवार
पीड़ित सपना ने बताया कि ससुर की मौत हो गई है। उन्हीं की अंत्येष्टि में गए थे। सुबह में पड़ोसन का फोन आया तो उन्होंने बताया कि घर के बाहर पर्स व अन्य सामान पड़ा हुआ है। घर में बाहर बस एक ताला लगा हुआ था। अंदर तिजोरी पर ताला लगा हुआ था। चोर ताला लोडकर घर से 50 हजार रुपये की नकदी और सोने- चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। हमें पुलिस पर भरोसा है। पुलिस जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा कर देगी
ये भी पढ़े: खुर्जा में दुकान विवाद में किया झगड़ा, एक की उंगली कटी, अन्य घायल