Khabar Bulandshahr

मोहर्रम और शिवरात्रि की तैयारियों के लिए SSP ने किया पैदल गस्त, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बुलंदशहर: मोहर्रम और शिवरात्रि त्योहारों के मद्देनजर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त की। उन्होंने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया।

रात में व्यवस्थाओं का जायजा लेते एसएसपी दिनेश कुमार सिंह(वीडियो)

एसएसपी ने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का दौरा कर सावन माह में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, मुस्लिम समुदाय के ताजिया दफन स्थल करबला का भी निरीक्षण किया।

दिन में भी अलर्ट मोड पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह(वीडियो)

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खुर्जा और थाना प्रभारी खुर्जा नगर भी मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि शिवरात्रि और मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठा लिए गए हैं। कोई भी उपद्रवी माहौल खराब करने की कोशिश करता है। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े:दो बार फर्जी तरीके से बेच दी अपनी 7 बीघा जमीन, अब युवक ने फांसी लगाकर जान दी, परिवार का दर्दनाक अतीत सामने आया

ये खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भरा पानी, पेट्रोल पंप सील

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़