Khabar Bulandshahr

खुर्जा के रामलीला मैदान में रात्रि 10 बजे होगा रावण दहन, हजारों की संख्या में लोग पहुंचे

खुर्जा: क्षेत्र में आज रात्रि 10 बजे रामलीला मैदान में दशहरे के अवसर पर रावण दहन का आयोजन होने जा रहा है। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों के दहन का नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं। खुर्जा के रामलीला मैदान में उत्साह और उमंग का माहौल है, जहां मां काली की भव्य शोभायात्रा भी पहुंच चुकी है, जिसने समारोह को और भव्य बना दिया।

काली की झांकी का फ़ोटो

दशहरा के इस आयोजन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस की यह मुस्तैदी यह सुनिश्चित कर रही है कि उत्सव में कोई व्यवधान न हो और लोग सुरक्षित रूप से इस पर्व का आनंद ले सकें।रामलीला मैदान में रावण दहन का यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी है। स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

ये भी पढ़े:मिशन शक्ति: बुलंदशहर में अनोखा रावण दहन, डिबाई पुलिस ने सामाजिक बुराइयों पर किया प्रहार

ये भी पढ़े:खुर्जा: शाहपुर कला गांव में बीमारी का कहर, दो की मौत से दहशत… कई भर्ती, ग्रामीणों का आरोप: हर घर में बीमारों की खाट पड़ी, स्वास्थ्य विभाग के अफसर इलाज के नाम पर कर रहे खानापूर्ति

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़