बुलंदशहर: खुर्जा नगर पुलिस ने चोरी की घटनाओं में वांछित तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस रात्रि गश्त और संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। पिसावा की ओर से एक स्कूटी पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर ग्राम फिरोजपुर के मोड़ पर उसकी स्कूटी फिसल गई। घिरने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में बदमाश आमिर पुत्र तसलीम घायल हो गया।
जानकारी देती सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह(वीडियो)
पूछताछ में आमिर ने अपने दो साथियों के रामगढ़ी गेट पर होने की जानकारी दी, जिन्हें पुलिस ने वहां से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आमिर पुत्र तसलीम, इरफान पुत्र मुन्नु और इरफान पुत्र मौ. शमी (सभी मेरठ निवासी) के रूप में हुई। इनके कब्जे से चोरी के सफेद/पीली धातु के आभूषण, दो तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस, चाकू और एक स्कूटी (यूपी 15-ईएफ-9698) बरामद हुई। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया। ये शातिर चोर 22 अप्रैल और 18 जून 2025 को खुर्जा नगर क्षेत्र में घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं में शामिल थे। इनके खिलाफ थाना खुर्जा नगर में मुकदमा संख्या 348/25 (धारा 305 बीएनएस) और 543/25 (धारा 303(2) बीएनएस) दर्ज हैं। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बरामद स्कूटी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर, उपनिरीक्षक धर्मवीर, अजीत सिंह, सौरभ, हेड कांस्टेबल अशोक, इनाम, सितम सिंह और कांस्टेबल श्यामू, आशीष, प्रवेश शामिल रहे।
ये खबर भी पढ़े:मौलवी ने किया छात्र के साथ दुराचार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये खबर भी पढ़े:आम का लालच देकर 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़, अधेड़ गिरफ्तार