Khabar Bulandshahr

खुर्जा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जियो टावर चोरी गैंग के 3 शातिर चढ़े हत्थे

बुलंदशहर: खुर्जा देहात में पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर टॉवर चोरी गैंग का खुलासा किया है। आरोप है कि जियो टावरों से चोरी करने वाला एक गैंग काम कर रहा था। ग्राम धरपा रेलवे अंडरपास के पास हुई इस धरपकड़ में गैंग के तीन शातिर सदस्य सनीर, तहसीम और शाहरुख अलीगढ़ के रहने वाले हैं। तीनो को हिरासत में लिया गया। चोरी के आरोप में सभी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें

खुर्जा सीओ पूर्णिमा सिंह की बाइट, वीडियो देखें

चोरी का माल बरामद, स्कॉर्पियो भी जब्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का भारी-भरकम सामान बरामद किया। इसमें 2 टावर RRU (रिमोट रेडियो यूनिट), 2 टावर बैटरियां, 20 मीटर केबल तार, 2 मॉड्यूल, 8,000 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार शामिल हैं। यह सामान गैंग की आपराधिक गतिविधियों का पुख्ता सबूत है।

गैंग का काला चिट्ठा खुला
पूछताछ में गैंग ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। यह गिरोह बुलंदशहर के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी टावरों से बैटरियां और उपकरण चुराने की वारदातों को अंजाम देता था। गुलावठी, खुर्जा देहात और कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई कई चोरियों का राज अब खुल चुका है। गैंग की करतूतों ने पूरे इलाके में दहशत फैला रखी थी।

पुलिस की सतर्कता और सीओ का बयान
खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया, “आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की गहन जांच जारी है। हम इस गैंग के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”

ये भी पढ़े:अरनिया में मजदूर के सीने पर रखी थी पटिया… सिर पर वार कर की हत्या, ठेकेदार पर लगा हत्या का आरोप

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: कॉलेज में छात्रों के बीच झड़प, दो छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हुए लहूलुहान.. वीडियो वायरल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़