बुलंदशहर: थाना अरनियां क्षेत्र में हुए ध्यानपाल हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वारदात 18 सितंबर की शाम को गांव रनियावली के बाहर बाजरे के खेत में हुई, जहां शराब पार्टी के दौरान रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह की बाइट, वीडियो देखें
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक ध्यानपाल और मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ आशु के बीच दिन में रुपये के लेन-देन को लेकर तीखी बहस हुई थी। अभिषेक टीएचडीसी में लेबर सप्लाई का काम करता है। ध्यानपाल ने मजदूर के रूप में अभिषेक के यहां काम किया था। ध्यानपाल अभिषेक से पैसे की मांग कर रहा रहा था। उसके साथ गुड्डू उर्फ कालू भी था। दोपहर में ध्यानपाल और अभिषेक के बीच लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ। उसी शाम आरोपी अभिषेक और गुड्डू ने शराब पार्टी के दौरान ध्यानपाल की हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपितों ने लकड़ी और पटिया का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों, अभिषेक उर्फ आशु और गुड्डू उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त लकड़ी और पटिया भी बरामद कर ली गई है।
इस घटना की मूल खबर ये पढ़े: अरनिया में मजदूर के सीने पर रखी थी पटिया… सिर पर वार कर की हत्या, ठेकेदार पर लगा हत्या का आरोप
ये भी पढ़े: सरिया लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, व्यक्ति सरिया के नीचे दबा..मौत, गंगा स्नान जाने के दौरान हुआ हादसा