बुलंदशहर: खुर्जा नगर में देर शाम पहासू अड्डे के पास अदानी गैस की पाइपलाइन में लीकेज की घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि सूचना मिलते ही कर्मचारी तुरंत ही हालात संभालने के लिए पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर में चल रहे बिजली के पोल शिफ्टिंग के कार्य के दौरान ड्रिलिंग के समय एक नुकीले उपकरण से गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे गैस का रिसाव शुरू हुआ। रिसाव इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्र में गैस की गंध फैल गई, जिससे स्थानीय लोगों में भी डर फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, दमकल विभाग की टीमें और अदानी गैस के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि लीकेज को नियंत्रित करने में काफी समय लगा, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।