Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: खुर्जा सिटी स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रैक पार करते युवक की ट्रेन की चपेट में मौत

बुलंदशहर: खुर्जा सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पार करने के प्रयास में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्टेशन पर सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नगर के मोहल्ला बुर्ज उस्मान निवासी नवल कुमार (उम्र लगभग 25-30 वर्ष) के रूप में हुई है।

विलाप करते परिजन, वीडियो देखें

पुलिस के अनुसार, नवल कुमार शनिवार सुबह खुर्जा सिटी स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन के आने पर वह ट्रैक पर फंस गए और चपेट में आ गए। हादसे में नवल को मौके पर ही गंभीर चोटें आईं, और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नवल स्थानीय निवासी थे और स्टेशन की ओर जा रहे थे।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: अगौता के गढ़िया गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या, छत पर सोते हलवाई का गला रेत दिया

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: स्याना हाईवे पर बस खाई में गिरी, 40 यात्रियों की जान पर बनी; बाइक से बचने की कोशिश में चालक का बैलेंस बिगड़ा, सभी यात्री सुरक्षित

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़