Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: उधार के 20 लाख रुपये मांगने गए युवक पर चाकू से हमला, आरोपी फरार

बुलंदशहर: थाना खानपुर क्षेत्र में उधार के रुपये मांगने गए एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

पीड़ित की बाइट, वीडियो देखें

जानकारी के अनुसार, ग्राम हिमाबाद निवासी राजकुमार ढकरौली नयाबास निवासी मिंटू के फार्म हाउस पर उधार के करीब 20 लाख रुपये मांगने पहुंचा था। इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि राजकुमार पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमले की सूचना मिलते ही खेत पर काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल राजकुमार के परिजनों को सूचित किया। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और राजकुमार को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्याना ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: शिकारपुर में खुर्जा-छतारी हाईवे पर भीषण आग, पांच दुकानें जलकर हुईं खाक; लाखों का नुकसान

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: NH-34 पर दिल्ली से बुलंदशहर आती रोडवेज बस अचानक बनी आग का गोला, यात्रियों में मची अफरा-तफरी – सभी सुरक्षित.. प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा- खबर में पढ़िए

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़