Khabar Bulandshahr

खानपुर में दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

चिराग त्यागी
स्याना: खानपुर कस्बे में दुकानदार सुभाष की दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाले चार आरोपियों को थाना खानपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल कुमार, नवीन, मोहित और सुनील के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान, जिसमें लोवर, टी-शर्ट, चप्पल और एक चोरी की मोटरसाइकिल शामिल है, बरामद किया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी(वीडियो)

पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। थाना खानपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की इस घटना का खुलासा किया और सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। मामले की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़े: त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति की बैठक में एकजुटता और नशा मुक्ति पर जोर, विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा निर्दलीय प्रत्याशी

ये खबर भी पढ़े:स्क्रैप से भरे कैंटर की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, मालिक और ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़