Khabar Bulandshahr

एक्सक्लूसिव: सिर पर धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की आशंका, ईंख के खेत में मिली लाश, एसपी देहात जांच को पहुंचे

भरत गोयल
जहांगीराबाद: खालौर गांव निवासी कपिल चौधरी पुत्र दुर्जन सिंह की लाश मिलने के बाद पुलिस अब हत्या करने के एंगल से जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डेडबॉडी जिस कंडीशन में मिली है। उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपिल की उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। उसके चेहरे पर भी चोट के निशान मिले हैं।

आखिर वजह क्या?
प्रथम दृष्ट्या पुलिस मौत की कहानी प्रेम प्रसंग, आपसी रंजिश समेत कई अन्य एंगल से जांच कर रही है। हालांकि कोई अफसर खुलकर मुंह नहीं खोल रहा है। बताया गया है कि कपिल रात में किसी एक व्यक्ति के यहां सोया हुआ था। रात को जब वह वहां नहीं मिला तो अंदेशा जताया गया कि वह देर रात उठकर ही कहीं चला गया। जब उसकी लाश मिलने की खबर आई तो हर कोई सन्न रह गया। बताया गया है कि सोमवार शाम साढ़े सात बजे उसकी लाश खालौर-जटपुरा मार्ग पर बम्बे के पास एक ईंख के खेत में मिली। कपिल की मौत की परिस्थितियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसपी देहात, अनूपशहर सीओ जांच के लिए पहुंचे

एसपी देहात, सीओ अनूपशहर जांच के लिए पहुंचे
मामला बेहद गंभीर बताया जा रहा है। एसपी देहात और सीओ अनूपशहर जांच के लिए देर रात पहुंच गए। मृतक कपिल के बारे में अफसर हर स्तर से जानकारी पाने में जुटे हुए हैं। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि कपिल का मामला हाई प्रोफ़ाइल का हो सकता है।

सिर में धारदार हथियार के चोट के निशान, फोन भी गायब
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतक के सिर में धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं। संभावना यही है कि किसी हथियार से वार कर उसकी हत्या की है। मृतक का फोन भी गायब मिला है। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़िए: रेलवे अंडर ब्रिज में बारिश का पानी भरने से एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूटा, जान हथेली पर रख पार कर रहे रेलवे फाटक, किया विरोध प्रदर्शन

ये खबर भी पढ़िए: खानपुर में दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़