Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर डीएम- एसएसपी सख्त, मोहर्रम- कावड़ यात्रा में न हो विवाद, हालत बिगड़े तो संबंधित अफसर होगा जिम्मेदार

बुलंदशहर: कावड़ और मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में श्रावण मास शिवरात्रि, कावंड़ यात्रा एवं मोहर्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। कांवड़ यात्रा को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 5 सुपर जोन में विभाजित करते हुए जोनवार जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ साथ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में पांच प्रमुख मंदिरों में अधिक संख्या में श्रद्धालु अधिक जलाभिषेक के लिए जाते हैं। उनकी व्यवस्था बनाये रखने के लिए कर्मचारियों की 24 घंटे में शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है।

बैठक लेते डीएम एसएसपी

साथ ही गंगाजल भरने वाले घाटों पर भी व्यवस्था करायी जा रही है। अफसरों को निर्देशित किया गया है कि घाट पर गहरे जल में बैरिकेटिंग कराने, संकेतक लगाने, गोताखोर, सीसीटीवी कैमरे, महिलाओं के लिए कवर्ड चेंजिंग रूम, खोया पाया कक्ष, मोबाइल शौचालय, पेयजल आदि की सभी आवश्यक व्यवस्था करायी जाए। सभी ईओ को निर्देशित किया गया कि मंदिरों पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। बैठक में सफाईकर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया कि कांवड़ मार्ग में जर्जर सड़क को तत्काल सही कराया जाए और सड़के गड्ढा मुक्त कराई जाएं,जिससे कांवड़ियों को चलने में कोई असुविधा न हो।

बैठक में अफसर- कर्मचारी

बिजली व्यवस्था रहे बहाल
विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि कावंड़ मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत पोलो एवं खुले में रखे ट्रांसफार्मर को सुरक्षा के दृष्टिगत कवर कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी का दायित्व है कि कांवड़ यात्रा को एक दूसरे के साथ मिलकर सकुशल सम्पन्न कराये। सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर कार्य करे।

सीसीटीवी कैमरों की हो व्यवस्था
डीएम ने निर्देश दिया कि उप जिलाधिकारी, सीओ यात्रा मार्ग का संयुक्त भृमण कर सभी व्यवस्था को पूर्ण करना सुनिश्चित कराये। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिरों, कांवड़ मार्गो, प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए।

बसों की हो उचित व्यवस्था
डीएम ने कहा कि हरिद्वार से जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार जाने के लिए पर्याप्त बसों की उपलब्धता रखे। बसें सही ढंग से चले, इसके लिए ड्राइवर व कंडक्टर को कहा जाए। फ़ूड विभाग को निर्देशित किया गया कि कावड़ यात्रा मार्ग पर लगने वाले शिविरों में गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ दिए जाने की जांच नियमित तौर पर कराई जाए।

मांस की दुकाने रहेंगी बंद
कावड़ यात्रा के दौरान मांस की सभी दुकानें बंद रहेगी। बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने मोहर्रम जुलूस के सम्बंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर जुलूस मार्गों पर भ्रमण कर समस्त व्यवस्थाये पूर्व में ही पूर्ण कर लें, जिससे जुलूस निकलने में कोई बाधा न उत्पन्न होने पाए और मोहर्रम के पर्व व मोहर्रम जुलूस सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ व्यवस्था समय से पूर्ण कराते हुए सुनिश्चित कराये। छोटी से छोटी घटना पर तत्काल संज्ञान लेकर उसका निस्तारण करें। इसके साथ ही जनपद स्तर पर बनाये गए कंट्रोल रूम में भी सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

ये खबर भी पढ़े: आवास विकास पुलिस चौकी के पास पैर लगाते ही उखड़ रही सड़क, पालिका अफसरों ने मूंदी आंख, ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप, ईओ ने कहा- जांच होगी

ये खबर भी पढ़े: ऑन डिमांड विदेशी हथियार सप्लाई करते थे तस्कर, तीन किए गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़