बुलंदशहर: पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी शाहिद उर्फ चमन को धर दबोचा। खानपुर पुलिस ने इस 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.95 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद किया। शाहिद उर्फ चमन पर लूट, हत्या, गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें
यह कुख्यात अपराधी बुलंदशहर सहित कई जिलों में विभिन्न अपराधों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। खानपुर पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई ने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर: अवैध खनन पर सिकंदराबाद एसडीएम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन डंपर और जेसीबी जब्त
ये भी पढ़े:स्याना: महिला पुलिस और स्वाट टीम की बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा