बुलंदशहर: थानां ककोड़ क्षेत्र के गांव अलौदा-जागीर के जंगल के पास एक युवक का लहूलुहान शव मिला। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी मोनू के रूप में हुई है। शव पर धारदार हथियार के कई गहरे घाव पाए गए, जिससे लग रहा है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।
जाम लगाने वाले ग्रामीणों को समझाते पुलिस अधिकारी, वीडियो देखें
मृतक के परिजनों की बाइट, वीडियो देखें
ग्रामीणों ने लगाया जाम
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आक्रोश में आकर चाचूरा-ग्रेटर नोएडा मार्ग पर जाम लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और साफ कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वे सड़क से नहीं हटेंगे।
मौके पर पहुंचे सीओ, ग्रामीणों को समझाया
सूचना पर सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और आसपास के इलाकों में आरोपियों की तलाश में दबिश रही है।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर में जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी: 9 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी बरामद, जुआरी फरार