Khabar Bulandshahr

दलित छात्रा से 6 माह तक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया

बुलंदशहर: ककोड़ थाना क्षेत्र के एक एक गांव में एक दबंग युवक पर एक दलित छात्रा के साथ छह महीने तक दुष्कर्म करने, उसकी अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता के इंकार पर आरोपी ने कथित तौर पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे छात्रा का पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना का विवरण: डर और ब्लैकमेल की कहानी

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता एक गरीब दलित परिवार की नाबालिग छात्रा है, जो गांव में पढ़ाई के साथ-साथ घर के छोटे-मोटे कामों में हाथ बंटाती है। आरोपी इलाके का दबंग माना जाता है, ने पिछले छह महीनों से छात्रा को निशाना बनाया। उसने पहले छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाया और फिर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने छात्रा की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लीं। इन वीडियो का इस्तेमाल कर आरोपी ने छात्रा को बार-बार धमकाया कि अगर उसने विरोध किया या किसी को बताया, तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। छात्रा ने लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी, लेकिन जब उसने आरोपी के आगे हामी न भरी, तो आरोपी ने धमकी को अंजाम दे दिया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाइ है।

पुलिस की कार्रवाई: फरार आरोपी की तलाश तेज
पीड़िता के परिवार ने हिम्मत जुटाकर ककोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अलग अलग धाराओं में FIR दर्ज की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़े: बिजली विभाग के उत्पीड़न से तंग आकर बुलंदशहर के अजय कुमार ने CM आवास के पास जहर खाकर दी जान, अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: स्याना हिंसा के दोषी सतेंद्र प्रधान के वायरल वीडियो पर जेल अधीक्षक का बड़ा खुलासा – “जेल का नहीं, पार्क का वीडियो: वीडियो भी सजा से पहले का है”

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़