Khabar Bulandshahr

शराब पार्टी में पेंचकस से वार कर और गला दबाकर दोस्तों ने ही की दोस्त की हत्या, पुलिस मूठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार.. आरोपी के पैर में लगी गोली

बुलंदशहर: ककोड़ पुलिस ने 26 वर्षीय युवक मोनू की निर्मम हत्या के मात्र 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया और मुख्य आरोपी किशन पुत्र ज्ञानी को मुठभेड़ में गिरफ्तार भी कर लिया। अन्य फरार आरोपी सागर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

इस घटना की मूल खबर यहां पढ़ें: ककोड़ क्षेत्र में जंगल के पास युवक की निर्मम हत्या, ग्रामीणों का हंगामा… लगाया जाम

क्या था घटनाक्रम?
जानकारी के अनुसार, मोनू अपने दो दोस्तों किशन और सागर के साथ जंगल में शराब पार्टी कर रहा था। नशे की महफिल में मौज-मस्ती चल रही थी, लेकिन अचानक किसी बात पर कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि किशन और सागर ने मिलकर मोनू पर पेंचकस से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जंगल की झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। अगली सुबह मोनू का शव बरामद होने पर इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें

सिकन्द्राबाद सीओ भास्कर मिश्रा की बाइट, वीडियो देखें

ग्रामीणों ने लगाया था जाम
ग्रामीणों का गुस्सा इतना भड़क उठा कि उन्होंने चाचूरा-ग्रेटर नोएडा मार्ग जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि हत्या पुरानी रंजिश या लूटपाट के लिए नहीं, बल्कि शराब पार्टी के दौरान छोटे से झगड़े के लिए की गई। आरोपी कृष्णा से पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि तीनों दोस्त थे, लेकिन नशे ने उनकी दोस्ती को खून से रंग दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मुठभेड़
ककोड़ कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मात्र 24 घंटे में गुत्थी सुलझा ली। आरोपी किशन के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। फरार होने की कोशिश में किशन ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल कृष्णा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल पेंचकस, शराब की खाली बोतलें और अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं। दूसरा आरोपी सागर अभी फरार है और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।

सीओ सिकंदराबाद भाष्कर मिश्रा ने बताया, “दोस्तों में झगड़ा होने की वजह से पेंचकस से मोनू की हत्या कर दी। तेजी से कार्रवाई कर मुख्य आरोपी को पकड़ लिया और जल्द ही दूसरे को भी गिरफ्तार कर लेंगे।”

ये भी पढ़े: खुर्जा में फर्जी आधार कार्ड बनाने का भंडाफोड़, जनसुविधा केंद्र संचालक अतुल कुमार गिरफ्तार

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: साइबर अपराध के आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई, 431 का डोर टू डोर सत्यापन, सक्रिय आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़