बुलंदशहर: जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ककोड थाना क्षेत्र के नगला गोविंदपुर गांव में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारी बारिश के कारण मुमताज मोहम्मद का दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर ढह गया। इस हादसे में 9 पशुओं की मौत हो गई, जबकि 3 पशु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

ग्राम प्रधान धीमान अली ने बताया कि रात के समय मकान अचानक ढह गया। मकान के नीचे बंधे 11 पशुओं में से 9 की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। शेष तीन घायल पशुओं को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे से निकाला गया। सूचना मिलते ही ककोड थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

ये भी पढ़े: गुलावठी में नगर पालिका सेवाएं अब डिजिटल, ई-सेवा पोर्टल का शुभारंभ
ये भी पढ़े: पहासू में दर्दनाक हादसा: बारिश से बचने के लिए खड़े हुए सुरक्षाकर्मी पर गिरा पेड़, हुई मौत