Khabar Bulandshahr

13 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बुलंदशहर: फर्जी डॉक्टर की लापरवाही की वजह से 13 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से बच्ची की जान गई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अकबरपुर गांव का है।

क्लिक कर वीडियो देखें

परिजनों ने बताया कि 13 वर्षीय वंशिका को उसके चेहरे पर दाने निकलने के कारण परिजनों ने स्थानीय एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था। क्लीनिक में मौजूद कथित डॉक्टर ने इलाज के दौरान वंशिका को एक इंजेक्शन लगाया। परिजनों के अनुसार, इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर ही गलत इंजेक्शन लगाने से बच्ची की मौत होने का आरोप लगाया है।

डॉक्टर के पास नहीं कोई डिग्री

परिजनों का कहना है कि डॉक्टर के पास न तो कोई डिग्री थी और न ही इलाज करने की सही जानकारी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में सनसनीखेज घटना: फाइनेंस कंपनी के सीएसओ का शव आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला

ये खबर भी पढ़े: सिकन्द्राबाद में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़