बुलंदशहर: शहर के सूर्यनगर मोहल्ले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने रिटायर्ड फौजी के बंद घर को निशाना बना डाला। कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई चोरी की पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है।
पीड़ित दिनेश सिंह ने बताया कि वे महज तीन दिन पहले, यानी 1 जनवरी को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायरमेंट के बाद परिवार के साथ गांव सलेमपुर गए हुए थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाया और 2 जनवरी की देर रात करीब 1:45 बजे घर का मुख्य ताला तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने अलमारियां और अन्य जगहों को खंगालकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
विशेष बात यह है कि चोरी से महज एक घंटा पहले तीन मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध युवक गली में घूमते नजर आए थे। CCTV फुटेज में वे मकान की रेकी करते साफ दिख रहे हैं। बाद में इन्हीं चोरों ने योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। 3 जनवरी को गांव से लौटने पर दिनेश सिंह को चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर थाने के अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। फुटेज में रेकी से लेकर चोरी तक की पूरी घटना स्पष्ट रूप से कैद है, जिससे जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की उम्मीद है।इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर में दोषी को 10 साल की सजा… अश्लील फोटो- वीडियो वायरल करने से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़े: बुलंदशहर में कड़ाके की ठंड से छात्रों को राहत: कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद