बुलंदशहर: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने हाईडिल कॉलोनी में मुख्य अभियंता के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समिति ने 84 अवर अभियंताओं को जारी नोटिस को तानाशाही और बिना जांच का कदम बताते हुए कड़ा विरोध जताया। जेई संघ मांगों को लेकर लगातार अड़ा हुआ है।
ये खबर भी पढ़कर देखें:चीफ इंजीनियर- अवर अभियंताओं की रार के बीच अब शिकारपुर विधायक मैदान में, अवर अभियंताओं की मनमानी के खिलाफ 2 अगस्त को प्रदर्शन…विधायक ने सौंपा ज्ञापन
अध्यक्ष आर.सी. द्विवेदी ने कहा कि अवर अभियंता और TG2 कर्मचारी पूरी निष्ठा से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं। फिर भी मुख्य अभियंता द्वारा माहौल खराब करने के लिए नोटिस जारी किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने जून का वेतन रोका और 30 अभियंताओं का एक साथ स्थानांतरण कर दिया। इसी से विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई। जहांगीराबाद डिवीजन में 11 की जगह 7 अभियंता और देवीपुरा सब्जी मंडी में 2 की जगह 1 अभियंता तैनात है, जिससे कार्यभार बढ़ गया। मोबाइल सुविधा न मिलने पर कर्मचारियों ने सिम खंड कार्यालय में जमा कर दीं। समिति ने चेतावनी दी कि जब तक वेतन और अन्य मांगें पूरी नहीं होंगी, कर्मचारी ऑनलाइन कार्य और राजस्व वसूली से दूर रहेंगे। जनता से धैर्य की अपील करते हुए समिति ने व्यवस्था में किसी भी बाधा के लिए मुख्य अभियंता को जिम्मेदार ठहराया और स्थानांतरण को व्यापार बनाने का आरोप लगाया। समिति ने प्रबंधन से तानाशाही रवैया छोड़कर मांगें मानने की मांग की।
ये खबर भी पढ़े:ताजपुर में ड्रोन की अफवाह पर पुलिस का खुलासा, खिलौना ड्रोन से मचा था हड़कंप
ये खबर भी पढ़े:पुलिस फोटोग्राफी में सब इंस्पेक्टर शारिक बेग ने लहराया परचम, SSP ने किया सम्मान