Post Views: 95
बुलंदशहर: 11 जुलाई को आयोजित होने वाले विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन बुलंदशहर द्वारा कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जुलूस निकाला जाएगा। सुबह 11 बजे राजे बाबू पार्क (मलका पार्क), शहीद चौक, काला आम चौराहा के पास से शुरू होने वाला यह जुलूस कलेक्ट्रेट (डीएम ऑफिस) पहुंचेगा। इसको लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिलाध्यक्ष हेमन्त सिंह ने कहा कि यह जुलूस देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा है, जो बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कानून की आवश्यकता पर जोर देता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से इस मुहिम में शामिल होकर समर्थन देने का आह्वान किया है।
ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला: पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर, अखिल विद्यार्थी परिषद ने की कार्रवाई की मांग