Khabar Bulandshahr

खबर का असर: नवदुर्गा नर्सिंग होम में लापरवाही से प्रसूता की मौत, सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल सील.. जहांगीरबाद सीएचसी प्रभारी ने की कार्रवाई

भारत गोयल
जहांगीराबाद: भईपुर दोराहे स्थित नवदुर्गा नर्सिंग होम को शनिवार को इलाज में लापरवाही से प्रसूता की मौत के मामले में सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल को सील कर दिया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने डॉ. राशिद सिद्दीकी, फार्मेसिस्ट केबी लाल और प्रमोद यादव के साथ मिलकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल खुला मिला, लेकिन पूरा स्टाफ गायब था। अधिकरियों ने कर्मचारियों के बारे में पूछताछ भी की, लेकिन कोई नहीं आया तो नर्सिंग होम पर सील लगा दी। बता दें कि खबर बुलंदशहर न्यूज पोर्टल ने शुक्रवार रात खबर ब्रेक की थी। उसी का संज्ञान लेकर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे अस्पताल को सील कर दिया गया।

मौके पर मौजूद अधिकारी, फ़ोटो

घटना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गुचावली की है। नीरज की गर्भवती पत्नी वर्षा को गुरुवार दोपहर प्रसव पीड़ा शुरू होने पर आशा कार्यकर्ता ने सरकारी अस्पताल के बजाय जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के भईपुर दोराहे स्थित नवदुर्गा नर्सिंग होम में भर्ती कराया। ऑपरेशन के बाद वर्षा ने बेटी को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और ब्लीडिंग नहीं रुकी। शुक्रवार सुबह 8 बजे वर्षा की हालत गंभीर हो गई, वह अकड़ने लगी।

अस्पताल में लापरवाही से मौत की मूलखबर यहां पढ़े, जब परिजनों ने काटा हंगामा:जहांगीरबाद के भईपुर दोराहे स्थित नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत, डॉक्टरों पर गलत ऑपरेशन का आरोप, स्टाफ फरार, परिजनों का हंगामा… सीएचसी प्रभारी ने शुरू की जांच

हालत नहीं संभली तो रेफर किया

परिजनों ने अस्पताल स्टाफ से मदद मांगी। स्टाफ ने तुरंत उसे बुलंदशहर रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों का आरोप है कि हालात नहीं संभलने पर महिला को रेफर किया। उसी के बाद मौत हुई।

ये खबर भी पढ़े: संजय पिपैरा हत्याकांड: पहले गर्दन में चाकू घोंपा, फिर सिर पर डंडा मारा, फिर भी जिंदा रहा तो गर्दन घोंटकर ले ली जान.. मुख्य आरोपी रोहित भूरा का पुलिस के सामने कबूलनामा

ये खबर भी पढ़े: पंखिया गैंग के 3 शातिर चोर धराए, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा.. ठेली लगाने के बहाने घरों की रेकी करते.. मौका पाते ही सोना- चांदी और नकदी लूट लेते

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़