भारत गोयल
जहांगीराबाद: स्मार्ट मीटर और इसके बिल को लेकर लोगों में संशय बरकरार है। इसका नतीजा ये निकलकर सामने आ रहा है कि लोग बिजली घर पर आकर भी हंगामा कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को देखने को मिला। एक महिला ने पुख्ता बाजार स्थित टाउन बिजली घर पर पूरे विभाग को कोसते हुए जमकर हंगामा काटा। मौके पर मौजूद जेई भी महिला को कोई जवाब नहीं दे सके। महिला करीब 15 मिनट से आधा घंटा तक जेई और पूरे विभाग को अमर्यादित भाषा हंगामा करती रही, लेकिन किसी कर्मी ने मुंह नहीं खोला। मौके से होकर गुजरने वाले राहगीर भी इस तमाशे को रुक कर देखने लगे। महिला ने अधिक अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, इसलिए उनका हंगामा किए जाने का वीडियो यहां पब्लिश नहीं किया जा रहा है।
हंगामा करने वाली महिला वाल्मीकि बस्ती की रहने वाली बताई जा रही है। महिला की अमर्यादित भाषा के बीच जो समझ आया वो ये था कि महिला की बस्ती में विभाग ने जब से स्मार्ट मीटर लगाए हैं तब से बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं। वहीं वाल्मीकि बस्ती के ही रहने वाले एक सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारी ने बताया कि पहले जो भी 3 हजार से 4 हजार के बीच आते थे वही अब 6 हजार तक पहुंच रहे हैं। पहले भी लोगों ने ज्यादा बिल आने का आरोप लगाया था। लेकिन हुक्मरानों की वाहवाही पाने के चक्कर में विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को पूरा करने में जुटे हुए हैं। हालांकि प्रदेश के मुखिया ने भी नए कनेक्शन स्मार्ट मीटर के साथ दिए जाने की अनिवार्यता कर दी है। वहीं लोगों का यह सवाल भी है कि पहले मीटरों में ऐसी क्या कमी है जो सरकार स्मार्ट मीटर लगाने में जल्दबाजी दिखा रही है। यदि पहले मीटर गुणवत्ताहीन थे तो वो उपभोक्ताओं के यहां लगाए ही क्यों गए? इन सवालों के जवाब विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों के पास भी नहीं है। हालांकि इस वीडियो के बारे में जब उपखंड अधिकारी दयाशंकर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महिला आदतन पहले भी ऐसा ही व्यवहार बिजली घर पर कर चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी उपभोक्ता को बिल से सम्बंधित शिकायत है तो वह उनसे से सीधे सम्पर्क कर सकता है। मीटर द्वारा ज्यादा रीडिंग निकालने की शिकायत पर चेक मीटर लगवाकर चेक कराया जाएगा और उसी हिसाब से बिल लिया जाएगा।
ये भी पढ़े: फॉलोअप: विवाहिता की मौत के मामले में आरोपी सास ससुर हिरासत में