Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में एक दिन की कोतवाल बनीं तन्वी चौधरी, महिला हेल्प डेस्क का प्रभार वंशिका ने संभाला

भारत गोयल
जहांगीराबाद। मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण में जहांगीराबाद कोतवाली का प्रभार बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा तन्वी चौधरी ने संभाला। वहीं महिला हेल्प डेस्क का प्रभार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा वंशिका ने संभाला। कोतवाली में एक दिन के लिए अधिकारी बनी दोनों छात्राओं का तिलक कर और फूल माला पहनाकर सब इंस्पेक्टर कशिश सक्सेना ने स्वागत किया।

लोगों की परेशानी सुनती तन्वी चौधरी, वीडियो देखें

तन्वी चौधरी की बाइट, वीडियो देखें

कोतवाली प्रभारी की कुर्सी संभालने के बाद तन्वी चौधरी ने ड्यूटी रजिस्टर तलब किया। उन्होंने छुट्टी पर गए सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से वापस बुलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी पुलिसकर्मियो को कोतवाली आने वाले पीड़ितों की शिकायत का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं महिला हेल्प डेस्क प्रभारी वंशिका शर्मा ने भी हेल्प डेस्क पर आने वाली महिलाओं की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

तन्वी चौधरी ने मिशन शक्ति अभियान के बारे में कहा कि यह अभियान महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम है। मौके पर सीओ अनूपशहर रामकरन सिंह, इंस्पेक्टर संजेश कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज त्यागी, सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, 25 किलो दूषित पनीर नष्ट कराया

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में डेंगू का कहर: मौसम बदलाव से बढ़े मरीज, 11 नए मामले सामने आए.. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़