भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर के पुख्ता बाजार स्थित एक सर्राफ की दुकान में 10 वर्ष से कार्यरत कर्मचारी को दुकान में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जिस दुकानदार के यहां माल बेचने गया उसी ने उसका राज फाश कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लगभग 960 ग्राम चांदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
पुलिस अधिकारी की बाइट देखिए, वीडियो देखें
मंगलवार को कोतवाली जहांगीराबाद में आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ अनूपशहर रामकरन सिंह ने बताया कि पुख्ता बाजार में हनुमान मंदिर के निकट स्थित सुहाग ज्वैलर्स के मालिक कमल वार्ष्णेय ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी दुकान पर 10 साल से काम कर रहे कर्मचारी गिरीश वर्मा निवासी ऊंचागांव पर दुकान पर चांदी के आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी सारा घटनाक्रम उगल दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।
दुकानदार ने खोला राज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जिस दुकानदार के यहां आभूषण बेचने गया उसी ने इस पूरे खेल का राजफाश कर दिया। दुकानदार ने पीड़ित को उसके दुकान के नौकर द्वारा चोरी किये जाने की सूचना दी। जिसके बाद पीड़ित ने अपनी दुकान के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और दुकान का नौकर उसमें चोरी करता हुआ नजर आ गया।
दो दिन तक नगर के सर्राफों में रहा हड़कंप
सूत्रों के मुताबिक इस घटना की तहरीर दिए जाने के बाद नगर के सर्राफा व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद इस मामले को नगर के सर्राफा व्यापारियों को चौकी के बाहर जमावड़ा लगाए हुए भी देखा गया। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने नगर के बाहर के कुछ सर्राफों से भी जानकारी जुटाई, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ।