Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में द्वितीय संगीतमयी राधारमण प्रभात फेरी में बरसा आनन्द रस

भारत गोयल
जहांगीराबाद। रविवार को नगर में दूसरी संगीतमयी श्री राधारमण प्रभात फेरी में सैकड़ों भक्त शामिल हुए। प्रभात फेरी रविवार की सुबह 5 बजे लाल कुआं स्थित शीश महल राधा कृष्ण मंदिर से प्रारम्भ हुई। प्रभात फेरी की शुरुआत सभासद मनमोहन अग्रवाल और नगर पालिका के पूर्व प्रधान लिपिक सूर्य प्रकाश बंसल ने राधा कृष्ण की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। पं. हरिकिशन शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाकर प्रभात फेरी की शुरुआत की।

राधारमण प्रभात फेरी में शामिल भक्तजन, पहला वीडियो देखें

पूजा अर्चना करते भक्तजन, दूसरा वीडियो देखें

प्रभात फेरी शीश महल मन्दिर से शुरु होकर वंशीधर चौक, मौहल्ला प्रभुदयाल, मौहल्ला गुसाईयान, डाक खाने वाली गली होते हुए गांधी चौक स्थित श्री सत्यनारायण मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई। प्रभात फेरी में सुमित गोयल, विक्की गोयल, शिवम सोनी, मोनू गर्ग, पीयूष गर्ग आदि हरिनाम सकीर्तन और सुंदर सुंदर भजनों से सभी भक्तों को झूमने ओर मजबूर कर दिया। इस दौरान जगह जगह नगर के लोगों ने प्रभात फेरी पर पुष्पवर्षा की और प्रसाद भी वितरित किया। आयोजक मंडल की ओर से शिवम सोनी और पीयूष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार नगर में इतने बड़े स्तर पर संगीतमयी प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों की तादाद में भक्त शामिल हो रहे हैं। अगली प्रभात फेरी 19 अक्टूबर को पाठक मौहल्ला स्थित भटनी वाले मन्दिर से शुरू होगी और मम्फोर्ड गंज स्थित पुरानी अनाज मंडी स्थित शिव मन्दिर पर जाकर संपन्न होगी। आयोजक मंडल ने समस्त नगरवासियों से इस प्रभात फेरी में शामिल होने का निवेदन किया है।

प्रभात फेरी को सफल बनाने में पूर्व सभासद विनय अग्रवाल, सुनील गोयल, मोनू गर्ग, कमल अग्रवाल, सोनू एमडीएच, पवन, डॉरिस शर्मा, वंशिता शर्मा, भूमि शर्मा, दीपक गर्ग, वेदांश, तनमन्य, कृष्णा, लव शर्मा, हर्ष शर्मा, माधव, दीपक गोयल, मोहित गर्ग, संजना, पायल, नीलम, रितु गुप्ता, शकुंतला गोयल, पूनम बंसल, रीना गर्ग, लकी शर्मा, राजीव गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़े: हम शपथ लेते हैं, महिलाओं का सम्मान करेंगे… जहांगीराबाद कोतवाली में पॉक्सो एक्ट के मुकदमों में आरोपितों ने ली अपराध न करने की शपथ

ये भी पढ़े: स्याना में दबंगों का कहर: परिवार पर हमला, मकान पर जबरन कब्जे का आरोप, वीडियो वायरल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़