भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर निवासी नेशनल इंडोर शूटर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने जहांगीराबाद पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए हैं कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह पुलिस ने उसके पिता को ही अवैध रूप से हिरासत में लेकर थाने में बैठाए रखा। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़िता ने एसएसपी से की तब जाकर जहांगीराबाद पुलिस ने इस मामले में दर्ज किया। वहीं पीड़िता और उसका परिवार इस पूरे मामले में डरा हुआ है।
स्टेट लेवल इंडोर शूटिंग प्रतियोगिता खेलकर नेशनल में सिलेक्ट हो चुकी नगर निवासी युवती ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके घर के सामने स्थित एक बाइक एजेंसी पर काम करने वाला मुकेश निवासी बनवारीपुर कॉलेज जाते समय उसके सत्य अश्लील हरकत करता है। कई बार बाइक एजेंसी मालिक और आरोपित के भाई से आपत्ति जताने के बाद एजेंसी मालिक ने आरोपी युवक को नौकरी से हटा दिया लेकिन कुछ समय बाद वापस नौकरी पर रख लिया। इस दौरान भी मुकेश की हरकतें कम नहीं हुई। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने सीधे आरोपी को ही धमकाया और उसकी बेटी से दूर रहने की हिदायत दी। पीड़िता का आरोप है कि इस बात से मुकेश और ज्यादा चिढ़ गया। आरोप है कि बीती 11 सितंबर को जब पीड़िता अपने भाई के साथ बाजार जा रही थी तभी बाइक एजेंसी मालिक के इशारे पर मुकेश पीड़िता के पीछा करने गया और रास्ते में ही उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। उसके कपड़े तक फाड़ डाले। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आस पास के काफी लोग एकत्रित हो गए और आरोपी की धुनाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जहांगीराबाद पुलिस ने किया उदास, एसएसपी से न्याय की आस
पीड़ित के पिता का आरोप है कि उसे थाने में बंद कर उसके साथ मारपीट की गई। उसकी बेटी के साथ ही छेड़छाड़ हुई और उसे ही न्याय नहीं मिला। पीड़ित पक्ष का कहना है एसएसपी के यहां न्याय गुहार लगाई, तब कहीं जाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। जबतक न्याय नहीं मिलेगा, कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे।
मुकेश ने दर्ज कराया था मुकदमा
इस मामले में बाइक एजेंसी के कर्मचारी मुकेश ने पीड़ित नेशनल शटर के भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पूरे मामले में पीड़िता ने एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप भी लगाया है।
सीएम को शिकायती पत्र भेजकर लगाई गुहार
पीड़िता ने सीएम योगी को भी शिकायती पत्र भेजकर सुरक्षा व कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया है कि एजेंसी मालिक दबंग आदमी है और उसी की शह पर आरोपी की हिम्मत बढ़ गई। उसे उसके परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है।
कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि मुकेश की तहरीर पर पहले पीड़िता के भाई के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा लिखवाया गया था। आरोपी फरार हो गया था। इसी वजह से उसके पिता को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अब एसएसपी के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर मुकेश और विकास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता को बयान के लिए बुलाया गया है। इसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।