Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में राशन वितरण में अनियमितता: धर्म कांटे पर पकड़ी गई सरकारी चीनी, 29 कट्टे गायब.. सप्लाई इंस्पेक्टर ने पूछा तो लेबर ठेकेदार बोला- धर्मकांटे से ही बांट दिया

भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर की नई मंडी के सामने गहना रोड पर स्थित श्री साईं धर्म कांटे पर सोमवार को सरकारी राशन की चीनी के 30 कट्टे बरामद किए गए। यह चीनी डोर स्टेप डिलीवरी के तहत जहांगीराबाद ब्लॉक के गांवों में राशन डीलरों के माध्यम से अंत्योदय कार्डधारकों तक पहुंचनी थी, लेकिन धर्म कांटे से ही इसका वितरण किया जा रहा था। इस मामले में 59 में से 29 कट्टे गायब होने की भी बात सामने आई है। आपूर्ति निरीक्षक ने इसे राशन वितरण प्रणाली में गंभीर अनियमितता माना है।

लेबर ठेकेदार का बयान, वीडियो देखें

सप्लाई इंस्पेक्टर की बाइट, वीडियो देखें

जांच करते अधिकारी, वीडियो देखें

गुप्त सूचना पर छापा, खुली धांधली की परतें
अनूपशहर के खाद्य पूर्ति निरीक्षक अविनाश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि धर्म कांटे पर सरकारी राशन का माल रखा गया है। जहांगीराबाद पुलिस के साथ पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर ने छापेमारी की, जहां 30 कट्टे चीनी, छोटे इलेक्ट्रॉनिक कांटे और एक खुला कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में लेबर ठेकेदार ने बताया कि चार दिन पहले आगरा की एक फर्म ने डोर स्टेप डिलीवरी के लिए 59 कट्टे चीनी यहां उतारे थे। हालांकि, मौके पर केवल 30 कट्टे ही मिले।

कहां गए 29 कट्टे?
लेबर ठेकेदार ने दावा किया कि 29 कट्टे राशन डीलरों को बांट दिए गए, लेकिन वितरण की प्रक्रिया में गंभीर खामियां पाई गईं। जांच में खुलासा हुआ कि चीनी राशन डीलरों तक पहुंचने के बजाय धर्म कांटे से ही बांटी जा रही थी। ठेकेदार ने बारिश में माल भीगने जैसे बहाने बनाए, लेकिन सप्लाई इंस्पेक्टर को ये जवाब संतोषजनक नहीं लगे।

लेबर ठेकेदार दानिश निवासी नूरवफ़ान ने यह भी बताया कि बारिश पड़ने पर फर्म के मुंशी दुष्यंत नामक व्यक्ति ने ही माल कांटे पर उतारने के लिए कहा था।
फर्म के ठेकेदार आर एस परमार ने फोन पर बातचीत में बताया कि बारिश के कारण माल धर्मकांटे पर उतरवा दिया। राशन डीलरों तक जाकर ही माल वितरित किया गया है। वहीं, सप्लाई इंस्पेक्टर का साफ कहना है कि बीच रास्ते मे कहीं भी राशन का सामान उतारने का कोई नियम नहीं है।

ये भी पढ़े:शिकारपुर: पेड़ गिरने से मौत पर विधायक अनिल शर्मा ने की पीड़ित परिवार की मदद, सौंपा 4 लाख का चेक

ये भी पढ़े:बीबीनगर में खेल के दौरान दलदल में डूबने से किशोर की दर्दनाक मौत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़