भारत गोयल
जहांगीराबाद। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने एक प्रोविजन स्टोर से पनीर और छाप के नमूने भरे।
पनीर को गड्ढे में दबवाते अधिकारी, पहला वीडियो देखें
पनीर को गड्ढे में दबवाते अधिकारी, दूसरा वीडियो देखें
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में नगर की नई मंडी नई अनाज मंडी के सामने स्थित एक प्रोविजन स्टोर पर छापेमारी की गई जिसमें मौके पर विभाग की टीम को लगभग 25 किलो पनीर व चाप बरामद हुई। मौके पर मौजूद दुकान के संचालक की मौजूदगी में टीम ने पनीर और चाप दोनों के नमूने भरे।
वहीं टीम ने मौके पर बरामद सारे पनीर को नई मंडी में गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि त्यौहारों के सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। छापेमारी करने आई टीम में मनीषा शर्मा, अनिल कुमार कौशल और राममिलन राणा शामिल रहे।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर में डेंगू का कहर: मौसम बदलाव से बढ़े मरीज, 11 नए मामले सामने आए.. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट