Khabar Bulandshahr

जलीलपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला शव, परिजनों ने लगाया दहेज की खातिर हत्या का आरोप

भारत गोयल
जहांगीराबाद: कोतवाली क्षेत्र के गांव जलीलपुर में एक विवाहिता का शव उसकी ससुराल में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। परिजनों ने ससुरालजनों पर पति समेत 5 ससुरालजनों पर 5 लाख रुपये दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, जहांगीराबाद के मौहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी अकरम पुत्र अमरीकन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी बहन निशा की शादी पांच माह पूर्व जलीलपुर निवासी खुशमौहम्मद पुत्र दीन मौहम्मद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही निशा के ससुरालजनों से 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि 22 सितंबर को जलीलपुर से किसी व्यक्ति का फोन आया। बताया कि उसकी बहन की ससुरालजनों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर पहुंचकर निशा के बहनोई ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते हुए निशा के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही निशा के भाई ने उसके पति खुश मौहम्मद, ससुर दीन मौहम्मद, सास समीना, ननद फहीम और सुमाइला के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर पुलिस को सौंपी है।

बयान पढ़िए
तहरीर प्राप्त हो गई है, तहरीर में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
संजेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी जहांगीराबाद।

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़