Khabar Bulandshahr

विधायक और पालिकाध्यक्ष ने किया रामलीला का शुभांरभ…नारद मोह की लीला हुई संपन्न

भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर के रामलीला मैदान में श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा और पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इससे पहले रामलीला मंच पर सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष नवीन बंसल और संस्थापक रामहरि गोयल ने विधायक संजय शर्मा और पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी का पगड़ी और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

पूजा अर्चना करते हुए विधायक संजय शर्मा

पूजा अर्चना करते हुए पुलिस अधिकारी

विधायक संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में धार्मिक आयोजन करने की स्वतंत्रता लोगों को दी गई है। पूर्व सरकारों में धार्मिक आयोजनों में व्यवधान उत्पन्न किये जाते थे। अब रामलीला हो या कांवड़ यात्रा सभी भव्य रूप में संपन्न हो रही हैं। पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने कहा कि इस पूरे आयोजन के लिए नगर पालिका पूरी तरह कमेटी का सहयोग करेगी।

ये रहे मौजूद
रामलीला शुभारम्भ के साथ ही पहले दिन नारद मोह की लीला संपन्न हुई। मथुरा की अमित आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा नारद मोह का उम्दा प्रदर्शन रामलीला मंच से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज गुप्ता, मुकेश लोधी, रामगोपाल बंसल, बब्बू पंडित, सौरभ विरदी, नितीश अग्रवाल, राहुल बंसल, अमित बंसल, विनय शर्मा, केपी सैनी, केपी लोधी, महेश सैनी, नीतू पाठक, देवेंद्र वार्ष्णेय आदि का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई: 21 ई-रिक्शा अवैध रूप से चार्ज, आरोपी फरार

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: टीएसआई राजीव कुमार की अनूठी पहल, सड़क के गड्ढे भरवाकर सुधारी यातायात व्यवस्था

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़