भारत गोयल
जहांगीराबाद: गाजियाबाद में दो दिन पूर्व 50 हजार रुपये के ईनामी बलराम ठाकुर के एनकाउंटर के बाद शव जहांगीराबाद पहुंचने पर बलराम ठाकुर अमर रहें के नारे लगाने वाले लोगों के मुसीबत खड़ी हो गई है। एसएसपी के आदेश पर दिल्ली गेट पुलिस चौकी इंचार्ज वीरपाल सिंह ने 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ माहौल बिगड़ने की कोशिश में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद अनूपशहर शिकारपुर व डिबाई सर्किल के क्षेत्राधिकारियों ने भारी फोर्स के साथ बलराम ठाकुर के पैतृक आवास वाले इलाके में दबिश दी। हालांकि दबिश के दौरान पुलिस के हाथ कोई व्यक्ति नहीं लगा। मामले में कप्तान दिनेश सिंह के तेवर बेहद सख्त हैं। मामले में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
दबिश देने पहुंची अफसरों की टीम, वीडियो देखें

विज्ञापन
बता दें कि 20 सितंबर को गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके में अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य 50 हजार के इनामी कुख्यात बलराम ठाकुर को एसटीएफ और गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। 21 सितंबर की देर रात बलराम ठाकुर का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके पैतृक आवास जहांगीराबाद पहुंचा। बलराम के इलाके में उसके शव के आते ही कुछ बेकाबू युवकों ने कई कारों में सवार होकर जमकर उत्पात मचाया और बलराम ठाकुर अमर रहे, बलराम ठाकुर जिंदाबाद के नारे लगाए। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। वायरल वीडियो का संज्ञान एसएसपी बुलंदशहर ने लिया और स्थानीय पुलिस को कठोर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद दिल्ली गेट पुलिस चौकी इंचार्ज वीरपाल सिंह ने 20 से 25 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
22 सितंबर की शाम लगभग 6 बजे सीओ अनूपशहर रामकरण सिंह, शिकारपुर सीओ मधुप कुमार सिंह, डिबाई सीओ शोभित कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ बलराम ठाकुर वाले इलाके में पहुंचे और वीडियो के आधार पर चिन्हित करते हुए आरोपियों के घरों पर दबिश दी। हालांकि दबिश के दौरान कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। लेकिन भारी पुलिस फोर्स देखकर पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस बारे में पुलिस भी अभी ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है और जल्द ही आरोपियों गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है। अनूपशहर सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि मामले में 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
इससे जुड़ी खबर ये भी पढ़े:बुलंदशहर: कुख्यात गैंगस्टर बलराम ठाकुर की अंतिम यात्रा में “जिंदाबाद” अमर रहे के नारे लगाने वालों के खिलाफ एक्शन में आई बुलंदशहर पुलिस, मुकदमा दर्ज, वीडियो के आधार पर की जा रही पहचान.. होगी सख्त कार्रवाई