Khabar Bulandshahr

फॉलोअप: विवाहिता की मौत के मामले में आरोपी सास ससुर हिरासत में

जहांगीराबाद: कोतवाली क्षेत्र के गांव जलीलपुर में सोमवार को फांसी के फंदे पर झूलती मिली विवाहिता की मौत के मामले में आरोपित सास ससुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाकी आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

इस घटना की मूल खबर यहां पढ़ें: जलीलपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला शव, परिजनों ने लगाया दहेज की खातिर हत्या का आरोप

बता दें कि जहांगीराबाद के कायस्थवाड़ा निवासी अमरीकन की पुत्री निशा की शादी पांच माह पूर्व जलीलपुर निवासी खुश मौहम्मद से हुई थी। बीती 22 सितंबर को निशा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी ससुराल में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। इस घटना के सम्बंध में मृतका के भाई ने आरोपित पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने रिपोर्ट में नामजद सास और ससुर को हिरासत में ले लिया है।

थाना प्रभारी का बयान पढ़िए

दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर बाकियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संजेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी जहांगीराबाद

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद: स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: मालागढ़ ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता, प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़