बुलंदशहर: सावन के पवित्र माह में बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा का उत्साह चरम पर है। इस दौरान शिव भक्तों पर 101 किलोग्राम गुलाब की पंखुड़ियों की भव्य वर्षा की गई, जिसने यात्रा को और भी आलौकिक बना दिया। बुलंदशहर की सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऋजुल ने पुष्प वर्षा में हिस्सा लिया और कांवड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
वीडियो में कावड़ियों पर फूल बरसाते आईपीएस ऋजुल
अफसरों ने जाना कावड़ियों का हाल
सैकड़ों मील की कठिन यात्रा तय कर गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का अधिकारियों ने हाल-चाल जाना और उनका स्वागत किया। कांवड़ियों के जोश और भक्ति को देखकर प्रशासन भी उनके प्रति सम्मान और सहयोग के भाव से भरा हुआ दिखा।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरे मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, ताकि किसी भी तरह की असुविधा या घटना से बचा जा सके। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों के साथ प्रशासन ने कांवड़ियों के लिए हर संभव सुविधा सुनिश्चित की है।
ये खबर भी पढ़े: एसएसपी की 21 किलोमीटर की कदम ताल, घूम घूमकर जाना कावड़ियों का हाल