Khabar Bulandshahr

79 वां स्वतंत्रता दिवस: बुलंदशहर में गंगानगर भाजपा जिला कार्यालय पर भारत माता की गूंज, हर्षोल्लास से मनाया आजादी का दिन

बुलंदशहर: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यालय, गंगानगर में हर्षोल्लास के साथ समारोह आयोजित किया गया। सांसद डॉ. भोला सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ सभी ने भारत माता की जय और वीर शहीदों को नमन करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।


सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा, “पिछले 11 वर्षों में देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व उपलब्धियां देखीं, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम हैं। हम देश की गरिमा, अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कटिबद्ध रहेंगे। जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा, “आजादी का यह पावन पर्व हमें देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

भाजपा कार्यालय में गूंजते भारत माता की जय के नारे, वीडियो देखें

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डी.के. शर्मा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, पूर्व विधायक मुंशी लाल गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता भवतोष गुर्जर, जिला महामंत्री अजय त्यागी, संतोष बाल्मीकि, संजय गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि, नागेंद्र प्रधान, ठाकुर ललित सिंह, कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल, महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिवाकर सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री के.पी. सिंह, मंडल अध्यक्ष बिल्लू पंडित, भीष्म सिसोदिया, डम्बर सिंह, कृष्णपाल सिंह, पुष्कर सिंह, अभिनव वर्मा, सचिन शर्मा, सभासद त्रिभुवन नारायण, सुखदेव शर्मा, योगेश गुप्ता, अजय कुमार, शरद अग्रवाल साई, अनिल चौधरी, निक्की चौधरी, हैप्पी शर्मा, संग्राम सिंह, हिमांशु तोमर, मोहित सक्सेना, संस्कार वर्मा, तरुण पालीवाल, सुभाष गिहेरा, विपिन पाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर पुलिस की सफलता: “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत तीन हत्यारोपियों को 10-10 वर्ष की सजा

ये भी पढ़े: 79 वां स्वतंत्रता दिवस: एसएसपी ने पुलिस अफसर- कर्मियों को सम्मान से नवाजा, डीआईजी बोले- सभी ईमानदारी से करें कर्तव्यों का निर्वहन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़