Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: कचहरी रोड पर दिनदहाड़े महिला को रिक्शा में डालकर ले भागा पति

बुलंदशहर: कचहरी रोड पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला को उसके पति ने कथित तौर पर जबरन ई-रिक्शा में डालकर उठा लिया। घटना थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की है। महिला अपने प्रेमी के साथ जिला अदालत में तलाक के मामले की सुनवाई के लिए पहुंची थी।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला का अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच तलाक का मुकदमा जिला अदालत में विचाराधीन है। इस दौरान महिला अपने प्रेमी के साथ नोएडा में रह रही थी। सोमवार को वह अपने प्रेमी के साथ अदालत पहुंची थी, तभी महिला का पति अपने कुछ साथियों के साथ वहां आ धमका। आरोप है कि पति ने दबंगई दिखाते हुए महिला को जबरन ई-रिक्शा में डालकर ले गया। इस घटना से कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। महिला के प्रेमी ने इसका जमकर विरोध किया और मौके पर हंगामा हुआ। विरोध के बावजूद पति महिला को लेकर फरार हो गया। इसके बाद महिला का प्रेमी सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर थाना नगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: बारिश के बीच ढहा तीन मंजिला पुराना मकान, परिवार बाल-बाल बचा.. घरेलू सामान मलबे में दबा

ये भी पढ़े:जहांगीराबाद में राशन वितरण में अनियमितता: धर्म कांटे पर पकड़ी गई सरकारी चीनी, 29 कट्टे गायब.. सप्लाई इंस्पेक्टर ने पूछा तो लेबर ठेकेदार बोला- धर्मकांटे से ही बांट दिया

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़